खुदा के लिए नाम वाली लेख माला मैं तीन भागों में लिखने वाला था जिसका पहला भाग तो लिखा जा चुका है लेकिन पढने वाले मित्रों से यही कह सकता हूँ, इस लेख के दुसरे व तीसरे भाग को लिखने के लिए जो विचारों की जो धारा चल रही थी वह एक बार टूट चुकी है, दुबारा अन्दर उन विचारों की हूक उठने पर ही इसके दो भाग पूरे हो सकेंगे | जब दुबारा सोता फूटेगा तो ये लेख अपने लिखे जायेंगे | तब तक के लिए मैं दो भाग खाली ही छोड़ता हूँ |
एवं तीसरे भाग से आगे नए लेखों की ओर रुख करता हूँ |
------------------------
No comments:
Post a Comment